लोकसभा कौषाम्बी की विधानसभा मंझनपुर, सिराथू, चायल, कुण्डा, बाबगंज के गॉवो में करेगी भ्रमण।
मोदी वैन में ओपीडी, ब्लड सेम्पल, टेलीमेडिसीन और बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेन्स व जनकल्याणकारी योजनाओ की दी जायेगी की जानकारी
कौशाम्बी। कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर की पहल से कौशाम्बी लोकसभा के सभी विधानसभाओं के लिये मोदी वैन का शुभारम्भ हुआ। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सुशासन और समर्पण के रूप में मनाया जा रहा है। कौशाम्बी विकास परिषद के संरक्षक सांसद विनोद सोनकर की पहल पर कौशाम्बी लोकसभा की विधानसभा मंझनपुर, सिराथू, चायल, कुण्डा, व बाबागंज में एक -एक मोदी वैन का शुभारम्भ संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर कौशाम्बी से भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री संतोष सिंह पटेल व जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, जिला प्रभारी अनिल ंिसंह व पूर्व विधायक शीतला पटेल, संजय कुमार गुप्ता, लाल बहादुर ने हरी झण्डी दिखाकर मोदी वैन को रवाना किया। बतादे कि उक्त मोदी वैन में मोबाइल ओपीडी के साथ ही हाई स्पीड इण्टरनेट व मेडिकल उपकरणों से लैस है तथा बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स है। एक ब्लड सेम्पल से 39 प्रकार की जॉच करके मात्र 10 मिनट में मरीज को रिपोर्ट दे देगी। मोदी वैन मोेबाइल फोन (टेलीमेडिसीन) के द्वारा भारत के विख्यात डाक्टरों द्वारा उपचार हेतु सलाह दी जायेगी। इसके साथ ही गॉव- गॉव में मोदी वैन टीकाकरण का कार्य भी करेगी साथ ही मोदी वैन भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, निःशुल्क कोविड टीका करण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, आदि योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। इसके साथ ही पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डा0 गुलाब चन्द्र कुशवाहा, रमेश पाल, शिव प्रताप मौर्य, जय प्रकाश विश्वकर्मा, आशीष कुमार केशरवानी, सोनिया राजपूत, कविता केशरवानी, तारा वर्मा, धर्मराज मौर्य, महेश कुमार लोधी, दिलीप अग्रहरी, भास्कर सिंह, चन्द्रदत्त शुक्ल, बबलू गर्ग, राजीव रैना, सांसद मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपास्थित रहें।