व्यापारियों ने जताया रोष, गल्ला व्यापार मंडल हुआ सख्त
व्यापारी के साथ गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस शीघ्र करे कार्यवाही
ललितपुर। गल्ला व्यापार मंडल रजि.ललितपुर की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष अशोक अनौरा की अध्यक्षता एवं मंत्री संजीव जैन कप्तान के संचालन में संपन्न हुई, जिसमें गत रात्रि गल्ला व्यापारी सौरभ जैन के घर पर रात्रि लगभग 11 बजे अराजक तत्वों के द्वारा तांडव किया गया और घर की महिलाओं से अभद्रता की गई। उसके बाद भी उक्त लोगो द्वारा व्यापारी की फर्म पर रात लगभग 12 बजे भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई। दहशत के इस माहौल में व्यापारी सौरभ जैन ने मंडी पुलिस चौकी में शरण ली और वहां जाकर छुप गए और मंडी में चौकी में तैनात गार्ड को मोबाइल पर गाली गलौज और घटना को सुनाया, व्यापारी ने तत्काल 112 नंबर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। उपरोक्त लोग अपने साथ सफेद रंग की सफारी गाड़ी जिसका नंबर यूपी 93 ए0 5104 है लेकर आए थे और उन्होंने मंडी में दहशत का माहौल पैदा किया जिससे गल्ला व्यापारियों में काफी दहशत और डर का माहौल व्याप्त है। गल्ला व्यापार मंडल उपरोक्त घटना की कटु शब्दों में निंदा करता है एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी से मांग करता है कि दहशतगर्दी फैलाने वाले अराजक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। यदि 2 दिन के भीतर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई तो सोमवार सुबह 11 बजे गल्ला मंडी के व्यापारियों द्वारा गल्ला मंडी से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में संतोष साहू, प्रमोद गुप्ता, प्रसन्न जैन, भरत पुरोहित, संतोष चौबे, प्रमोद साहू, रामकिशोर साहू, आलोक जैन, जिनेंद्र जैन बल्लू, आनंद जैन, वीर सिंह निरंजन, रविंद्र जैन बल्लू, ऋषि निरंजन, राजेश कुम्हैडी़, राजेंद्र जैन, लालचंद गदयाना, सुरेंद्र अनौरा, अरविंद सिंघई, अनुपम अनौरा, मुकेश परवार, संतोष, राम किशोर साहू, चन्द्रेश जैन सेतू, अनुराग जैन, गौरव जैन, अंकित जैन, दयाली कुशवाहा, शिवराज साहू आदि उपस्थित थे।