देश

national

निधन पर प्रेस क्लब ने जताया शोक

Saturday, September 17, 2022

/ by Today Warta



ललितपुर। स्थानीय अमर शहीद गणेश शंकर विधार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले (सप्पू) की अध्यक्षता में एक शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार सुनील सैनी के चचेरे भाई एवं पत्रकार यशपाल राजा की पूज्यनीय चाची के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने आपनी शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार के लिए ईश्वर से धैर्यधारण करने की शाक्ति के लिए प्रार्थना की। सभा का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री अंतिम कुमार जैन पारौल ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक मंण्डल के सदस्य सरदार मंजीत सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रैकवार, अजित भारती, अमित सोनी, नसीम खान, संदीप शर्मा एड., अनूप मोदी, बृजेश पंथ, संजीव नामदेव, अजय बरया, जयेश बादल, बृजेश तिवारी, नासिर मीडिया, सुनील जैन, जावेद खान, राममूर्ति तिवारी, शुभम खडेरा, विकास सोनी, शिब्बू राठौर, अमित लखेरा, अमित संज्ञा, देवेंद्र पाठक, के.पी.यादव, अभिषेक तिवारी, सुमित रैकवार आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'