देश

national

व्यापारियों की शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

Friday, September 9, 2022

/ by Today Warta



कानपुर। ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में बरगद चौराहे केशवपुरम में व्यापारियो की शाम शहीदों के नाम एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में अमर शहीदों के परिजनों भूतपूर्व सैनिकों चिकित्सको व्यापारियों एवम समाजसेवी लोगो का नीलिमा कटियार विधायक कल्याणपुर विधानसभा एवम महेश त्रिवेदी द्वारा माला पगड़ी पटका पहना कर एवम मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में अमर शहीद की संदीप चौहान की पत्नी किरण चौहान पूजा पाल रचना सिंह चिकित्सक चमन वनवाणी डॉ हेमन्त बाजपेई डॉ विपिन श्रीवास्तव कैप्टन अवधेश त्रिपाठी सूबेदार मेजर ओम सिंह भदौरिया सूबेदार ए के सिंह सूबेदार गोविंद लाल हवलदार लाल सिंह हवलदार अनिल सिंह राजावत गौ गौरैया संरक्षण सीमित के अध्यक्ष  मनीष पांडेय देवेंद्र अगिहोत्री बबलू द्विवेदी पंकज अवस्थी अभय दुबे एल पी सिंह आदि को सम्मानित किया गया इसके पश्चात देश भक्ति के गानों का अर्क्रिस्टा भी आयोजित किया और देश भक्ति की झांकिया भी प्रस्तुत की गई।जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय ने सभी का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर आदित्य श्रीवास्तव नीरज सिंहराजावत मनोज कलवानी अन्नू ठाकुर टीटू भाटिया दीपक सिंह ज्ञान सिंह आशीष पांडेय राजू दुबे श्याम विष्वकर्मा ,आमिर एंकर, सत्य नारायण शर्मा रमन द्विवेदी मुरारी तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'