देश

national

पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक के आवास पर हुयी विकलांग एसोसिएशन की बैठक

Friday, September 9, 2022

/ by Today Warta



दिव्यांगजन की समस्याओं को लेकर 14 को जिलाधिकारी से मिलेगा प्रतिनिधि मण्डल

कानपुर, विकलांग एसोसिएशन की बैठक पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक के पाण्डु नगर स्थित आवास पर हुई|  बैठक में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय परिसर (पुराना कलेक्ट्रेट भवन) में अधिवक्ताओं द्वारा अवैधानिक रूप से वाहन स्टैंड बनाने,  दिव्यांग पेंशन रोके जाने,  दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन न करने पर चिन्ता व्यक्त किया गया है।  विकलांग एसोसिएशन की बैठक में तय हुआ की मांगों को लेकर 14 सितम्बर को पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक के नेत्रत्व में जिलाधिकारी से मिलकर दिव्यांगजन की समस्याओं के समाधान करवाने का प्रयास किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अमरजीत सिंह जनसेवक जी ने जिलाधिकारी से मुलाकात के लिये 14 सितम्बर का समय लिया है।

अमरजीत सिंह जनसेवक ने कहा की दिव्यांगजन की हर समस्या का समाधान करवाने के प्रयास किया जायेगा। विकलांग एसोसिएशन दिव्यांगजन के लिये रचनात्मक कार्य कर रही है। एसोसिएशन को हर सम्भव मदद दी जायेगी।अमरजीत सिंह जनसेवक ने कहा की विकलांग  एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने नौकरी रोजगार, पेंशन, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन न होने का मुददा हमारे सामने रखा है| जिलाधिकारी के माध्यम से सभी समस्याओं के समाधान करवाने का प्रयास किया जायेगा।विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की एसोसिएशन दिव्यांगजन की समस्याओं के समाधान के लिये लम्बे समय से संघर्ष कर रही है।जिला प्रशासन समस्याओं का समाधान नही कर पा रहा था| जिसकी वजह से अमरजीत सिंह जनसेवक के माध्यम से समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।आज की बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक, अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अशोक कुमार,बंगाली शर्मा,अरविंद सिंह,दिनेश यादव, गौरव कुमार, दिलीप कुमार, ऊषा, शत्रुघ्न सिंह आदि शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'