प्रयागराज। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज यानी शनिवार को प्रयागराज में रहेंगे। वह यहां पार्टी के पदाधिकारियों, उद्यमियों और जिले के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्र, एएनएम सेंटरों का निरीक्षण भी करेंगे। शुक्रवार की देर रात ही वह प्रयागराज के सर्किट हाउस पहुंच गए थे। प्रोटोकाल के मुताबिक, सुबह 09:30 बजे सर्किट हाउस के सभागार में पार्टी के तीनों जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी से जुड़ी जानकारी लेंगे। 10:45 बजे जिले के उद्यमियों के साथ और 11 बजे जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठ कर जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी लेंगे। केशव दोपहर दो बजे चाका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे। उसके बाद वह जारी ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। यहां पंचायत भवन और ओपेन जिम और ग्राम पंचायत कांटी में निमार्णाधीन परियोजना, पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक का निरीक्षण भी करेंगे। शाम करीब पांच बजे वह देवरिया ग्राम पंचायत के गोवंश आश्रय स्थल का लोकार्पण करेंगे।