कौशाम्बी। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उप्र के तत्वाधान में प्राविधिक सहायक के कर्मचारियों ने मंगलवार को संघ के अध्यक्ष भगौती प्रसाद मौर्य की अगुवाई में काला फीता बांधकर मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष भगौती प्रसाद मौर्य ने बताया की कृषि निदेशक उप्र के माध्यम से मांगो को लॉकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया । दूसरे चरण का आंदोलन 12 सितम्बर से 17 सितंबर तक समस्त कृषि प्राविधिक सहायक काला फीता बांधकर राजकीय कार्यो का निर्वहन करते हुए विरोध सप्ताह मनाते हुए प्रर्दशन किया जा रहा है। कर्मचारियों ने वेतन विसंगति,स्थायी बीज नीति सहित विभिन्न मांगों को पूरा किये जाने की मांग की। इस दौरान संगठन मंत्री देवांशु बरनवाल, यादवेंद्र सिंह, छविन्दर सिंह यादव,राजेन्द्र कुमार, रमेश चन्द्र सहित दर्जनों संघ के लोग मौजूद रहे।

Today Warta