देश

national

शादी का झांसा देकर मुस्लिम लड़के ने हिन्दू बनकर तीन साल तक किया शारीरिक शोषण

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव/हसनगंज जनपद लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की ने हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत मोहान के मोहल्ला अकबरी गेट के रहने वाले शाहनवाज़ पुत्र अबरार पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है पीड़िता के द्वारा मोहान चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें पीड़िता ने कहा कि शाहनवाज़ पुत्र अबरार बीते तीन साल पहले उसके घर ट्रेक्टर खरीदने आया था वहीं मुलाकात हुई थी वहीं शाहनवाज़ ने पीड़िता का नंबर लिया बात चीत करने लगा बातचीत के दौरान इसने अपना नाम गोलू वर्मा पुत्र भगवानदीन वर्मा बताया था उसने इसी नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है पीड़िता को अपने झांसे में फसाने के बाद वह पीड़िता को उसके गांव पतेवना से अपनी दुकान जो कि लखनऊ उन्नाव मुख्य मार्ग पर लखपेडा चौराहे हनुमंता अस्पताल के बगल में है वहा ले आता था अपनी दुकान पर इसने शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया जब युवती पांच माह की  गर्भवती हो गई तब इसने हनुमंता अस्पताल में युवती का गर्भपात करा दिया युवती से लगातार शादी का वादा करता रहा इन्हीं तीन सालों में युवती से दो लाख दस हजार रुपए भी ऐंठ लिए अब शादी करने से मना करने पर जब पीड़िता ने  शाहनवाज़ के पिता अबरार कबाड़ी के घर जाकर उसके पुत्र की करतूतों के बारे में बताया तब पिता व पुत्र ने पीड़िता को गंदी गंदी गालियां देने लगे और कहा यह दोबारा दिख ना जाना तुझे जान से मारकर कहीं जमीन में गड़वा देंगे पता भी नहीं चलेगा पीड़िता बहुत डरी है इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है वही कोतवाल प्रभारी हसनगंज अखिलेश चंद्र पाण्डेय से बात करने पर बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है प्रार्थना पत्र की जांच कर कार्यवाही की जाएगी

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'