देश

national

KCC बनाने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने मैनेजर को किया गिरफ्तार

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आर्यावर्त ग्रामीण बैक के मैनेजर पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था। केसीसी लाभार्थी से पैसे लेने के दौरान सीबीआई की एंटी करप्शन विंग टीम के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया। बैंक की महिला कर्मी को हिरासत में लेकर अब उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशाखेड़ा गांव स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैक मे सात माह पूर्व तैनाती में आयी शाखा प्रबंधक पुष्पलता सिंह द्वारा लोन करने पर पैसा लेने की चर्चा चल रही थी। क्षेत्र के मिश्रापुर निवासी पूरन लोध द्वारा अपनी केसीसी कराने के लिए बीते दो महीने से बैक के चक्कर लगा रहा था। लेकिन काम नही हो रहा था। जिससे अजिज आकर उसने सीबीआई टीम से सम्पर्क कर अपनी आप बीती बताई। जिसके बाद आज सीबीआई की एंटी करप्शन विंग के आठ सदस्यीय टीम शाखा के बाहर पहुंची। जिसके बाद टीम के द्वारा पूरन को दस हजार रुपए देकर मैनेजर को देने को कहा। मैनेजर ने पूरन से पैसे लेने से मना किया और राधेलाल को पैसे देने के लिए कहा। इसी दरम्यान बैंक के बाहर टीम आकर बैठ गयी। वहीं शाखा प्रबंधक द्वारा शाखा बंद होने के बाद दो सौ कदम दूरी पर एक स्कूल के पास खड़ा होकर पूरन का साथी राधेलाल मैनेजर का इंतजार करने लगा।मैनेजर ने उसके पास गाड़ी रोककर राधेलाल को गाड़ी मे बिठा लिया। राधेलाल ने जैसे ही महिला शाखा प्रबंधक को पैसा दिया तभी पहले से मौजूद एंटी करप्शन की टीम की गाड़ियां आकर रुकी जिस एक महिला सिपाही उतरकर मैनेजर को रंगे हाथों पकड़ा। तभी अन्य अधिकारी मैनेजर को वापस ब्रांच ले आये जहां बैंक के उच्चाधिकारियों को सूचना दी। ब्रांच के उच्चाधिकारियों के आने पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में सोहरामऊ थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक टीम आई है बैंक की एक महिला कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'