उन्नाव। महिला सिपाही को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। प्रताड़ना से तंग होकर महिला सिपाही ने पुलिस लाइन के सरकारी आवास में आत्महत्या की कोशिश की है। आवास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें महिला ने ससुराल से 7 लोगों को आत्महत्या को मजबूर करने के लिए जिम्मेदार बताया है। महिला सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस लाइन के सरकारी आवास में एक महिला सिपाही बेहोशी की हालत में मिली। पड़ोस में रहने वाली पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अफसरों को दी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन सदर कोतवाली प्रभारी और महिला थानाध्यक्ष मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया है सूचना पर एएसपी भी मौके पर पहुंचे और महिला सिपाही का हाल जाना। फिलहाल डॉ का कहना है कि मरीज की हालत ठीक है।

Today Warta