5वें दिन भी चायल तहसील के अधिवक्ताओ ने विरोध प्रर्दशन कर नही किया काम
कौशाम्बी। चायल तहसील में आज 5वे दिन भी चायल के अधिवक्ताओ ने न्यायिक व बैनामा कार्यो से विगत रहकर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। विगत एक हफ्ते पूर्व स्टाम्प शुल्क व सर्किल रेट की बढ़ोत्तरी को लेकर नाराजिगी जताते हुए चायल तहसील के अधिवक्ताओ ने लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए उपनिबन्धन चायल का घेराव कर मुदार्बाद के नारे लगाते हुए पूरे तहसील में घूमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। वही बार के महामंत्री ने बताया की जब तक बढे हुए सर्किल रेट को कम नहीं किया जाएगा तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और हम अधिवक्तागण द्वारा न्यायिक व बैनामा कार्यो से किसी प्रकार का कोई काम नही किया जाएगा। हालांकि अधिवक्ताओ के विरोध प्रदर्शन व न्यायिक कार्यो के विगत होने से राजस्व को रोजाना लाखो का नुकसान हो रहा है।