कौशाम्बी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लोकभवन, लखनऊ में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में 700 आॅगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण/ शिलान्यास किया गया, जिसमें जनपद में नवनिर्मित आॅगनबाड़ी केन्द्र, जाठी द्वितीय का भी लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने समक्ष एवं सशक्त आॅगनबाड़ी पुस्तिका का विमोचन, सहयोग एवं बाल पिटारा ऐप का शुभारम्भ तथा 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए दुलार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उदयन सभागार में किया गया तथा उपस्थित आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को सुना। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं आॅगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।