कौशाम्बी। मंझनपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा,दशहरा, चहल्लुम को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में हिंदू व मुस्लिम बिरादरी के दर्जनों लोग मौजूद रहे। कोतवाल विनोद सिंह ने सभी लोगों से अपील किया कि सभी त्योहार आपसी भाई चारे के साथ मनाया जाए। किसी प्रकार का विवाद दंगा फसाद न करें। मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा,दशहरा, चेहल्लुम त्योहारों को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की। बैठक के दौरान हिंदू,मुस्लिम समाज के तमाम साभ्रांन्त लोग एकत्र हुए। सभी लोगों ने बारी-बारी से अपने अपने सुझाव पेश किया। इसके बाद त्योहारों को खुशी के साथ भाईचारा से मनाने की अपील की गई। बैठक में प्रेम चैधरी,कामिल अंसारी सदर शरीफ, अहमद यासीन अहमद,हसीना बेगम,जाहिद नेता, नफीस अहमद, नसीम अहमद, इदरीश पूर्व चेयरमैन नरेश केसरवानी,जुग्गन नेता, चांद मियां सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।