देश

national

आम रास्ते पर ग्रामीण बांध रहे जानवर,स्कूली छात्र छात्राओं के लिए बना परेशानी का सबब

Friday, September 16, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्बी। सिराथू तहसील के मो0 पुर पंइसा गांव,बाले का पुरवा,सिराथू को जोड़ने वाले मार्ग से काफी लोगों का आना जाना होता है। पंइसा गांव में स्थित प्राइमरी विद्यालय,उच्च प्राथमिक विद्यालय व रामसखी कॉन्वेंट विद्यालय, तथा हनुमान इंटर कॉलेज व सिराथू सैनी आदि जैसे कई स्कूलों के छात्र व छात्राओं का आना जाना होता है। वहीं कई स्कूलों के वाहन भी आते जाते हैं। दोनो गांवो के कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा बीच सड़क पर अपने-अपने जानवरों को बांध देते हैं व बचे हुए खाली स्थान पर जानवरों के मल मूत्र को भी लगा देते हैं,जिससे स्कूली छात्र छात्राओं व आम जनता को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अभी कुछ दिन पूर्व ही गांव के ही रियाज अहमद की चार पहिया गाड़ी पलट गई थी,जिससे रियाज अहमद को काफी चोटें आई थी,विरोध करने पर राहगीरों व स्कूली छात्र-छात्राओं से लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं,कभी-कभी तो जानवरों द्वारा स्कूली बच्चों को घायल कर दिया जाता है,इसके बाद भी यह दबंग किस्म के लोग गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं। ग्राम प्रधान रियाज अहमद के द्वारा कई बार समझाने व मना करने के बावजूद भी अपने-अपने जानवरों को बीच रास्ते पर बांधते हैं,स्कूली छात्र छात्राओं ने जिला अधिकारी का ध्यान इस मार्ग की ओर आकृष्ट कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'