करीब 3000 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सों में प्रवेश हेतु महाविद्यालय में किया आवेदन
श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में पहले आओ पहले पाओ प्रक्रिया के तहत मिलेंगे प्रवेश
ललितपुर। श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक कमलेश चौधरी ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमए, एमकॉम में प्रवेश लेने से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने का अंतिम मौका 15 सितंबर तक है। इच्छुक विद्यार्थी शीघ्र महाविद्यालय आकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 3000 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सों में प्रवेश हेतु महाविद्यालय में आवेदन किया है। अनेकों विद्यार्थी ऐसे हैं जो अभी भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों को एक और अंतिम मौका दिया गया है, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 15 सितंबर कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है वो महाविद्यालय में शीघ्र आकर प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में सीटें सीमित बचीं हैं। इसलिए विद्यार्थियों का पहले आओ-पहले पाओ प्रक्रिया के तहत प्रवेश लिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि बीएड और बीटीसी में भी भी सीटें सीमित बचीं हैं, विद्यार्थी शीघ्र प्रवेश लें। प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि जो भी विद्यार्थी अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, अभी भी महाविद्यालय में प्रवेश हो रहे हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमए, एमकॉम में प्रवेश लेने के लिए 15 सितंबर के पहले महाविद्यालय पहुंचकर अपनी सीट सुनिश्चित करा सकते हैं। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमए, एमकॉम (डीएलएड, बीएड) की बचीं हुईं सीटों पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या महाविद्यालय में ज्यादा आ रही है, ऐसे में जो विद्यार्थी पहले महाविद्यालय में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंगे, सिर्फ उन्हीं को प्रवेश मिल पायेगा। महाविद्यालय में पहले आने वाले प्रवेशार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है।