देश

national

हमें सभी का सम्मान करना चाहिए - बलवंत सिंह राजपूत

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta

 


कांग्रेस ने किया सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन

ललितपुर।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर में स्थित कंपनी बाग में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में भाई भाई वाली एकता चरितार्थ करने वाली सर्वधर्म प्रार्थना का सभी ने एक स्वर में गायन किया। सर्वधर्म प्रार्थना के बोल इस प्रकार रहे तू ही राम है तू रहीम है तू करीम कृष्ण खुदा हुआ तू ही वाहे गुरु तू यीशु मसीह हरनाम में तू समा रहा तू ही राम है तू रहीम है तू करीम कृष्ण खुदा होगा तेरी जात पाक कुरान में तेरा दर्श वेद पुराण में गुरु ग्रंथ जी के बखान में तू प्रकाश अपना दिखा रहा तू ही राम है तू रहीम है तू करीम कृष्ण खुदा हुआ। इस प्रकार सभी ने एक स्वर में गाते हुए एकता प्रकट की और वर्तमान परिस्थितियों पर देश में सर्व धर्म एकता बनाए रखने हेतु प्रण लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे देश में धर्म के नाम पर एक दूसरे को नीचा दिखाने का जो लोग काम कर रहे हैं वह देश हित में नहीं हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और भारत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का काम करना चाहिए। हम हम अपने देश में नफरत का वातावरण नहीं बनने देंगे और भाईचारा बनाकर देश की उन्नति में योगदान करेंगे। सभी से मेरा निवेदन है कि नफरत छोड़ो भारत जोड़ो की भावना के साथ मेल जोल कर रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत, ब्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अशोक कुमार सोनी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह बंटी, पीसीसी बहादुर अहिरवार एड, पूर्व नगर अध्यक्ष  हरीबाबू शर्मा, उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, महासचिव डॉ राम सिंह यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वैभव जैन एड, महासचिव  पुनीत देवलिया एड,असलम खान, राकेश रजक एड, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आसिफ खान एड,  महेंद्र पनारी, क्रपाल सिंह राजपूत,  हरीश सूरी, संतोष राजपूत,  मुकेश रजक, पार्वती झा,  राहुल सेन आदि  दर्जनों साथी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'