देश

national

पारोल जैन मंदिर से चोरी गयी मूर्तियों की हो शीघ्र बरामदगी

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta



मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा को सौंपा

पूर्व में तहसील क्षेत्र के मदनपुर और सौंरई में भी जैन मंदिरों में हो चुकी है चोरी,पुलिस खुलासे में नाकाम

पुलिस के शिथिल रवैये से जनमानस में व्याप्त है आक्रोश

मड़ावरा/ललितपुर। तहसील मड़ावरा व थानाक्षेत्र नाराहट के ग्राम पारोल स्तिथ दिगम्बर जैन मंदिर से विगत दिनों अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के ताले तोड़कर चुराई गयीं 16 प्रतिष्ठित जैन प्रतिमाओं व 4चांदी के छत्रों के सम्बंध में अभी तक कोई  नहीं सफलता नहीं मिलने से जैन समुदाय में दिनों दिन रोष व्याप्त होता जा रहा है उक्त घटना के सम्बंध में बुन्देलखण्ड सहित अन्य राज्यों में निवासरत जैन समाज ने शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही मूर्तियों की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है इसी क्रम में गुरुवार को कस्वा मड़ावरा की सकल जैन समाज ने मुख्यमंत्री उ.प्र, को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा को प्रेषित किया गया।

       बतादें की तहसील मड़ावरा का पारोल ग्राम एक समय में बेहद समृद्ध ग्राम रहा है जहां पर पूर्व में अच्छी संख्या में जैन समाज निवास करती थी जो कि अब केवल दो या तीन परिवारों में सीमित रह गयी है ज्यादातर अन्य बड़े ग्रामों व शहरों में पहुंच गए हैं ग्राम में दर्शन पूजन धार्मिक आयोजनों हेतु सैकड़ों वर्ष पूर्व एक बहुत ही विशाल जैन मंदिर बनवाया गया था जिसमें तीन वेदियों पर जैन तीर्थंकरों की पाषाण,पीतल व अष्ट धातु से निर्मित प्रतिष्ठित मूर्तियां विराजमान थीं जिनमें से करीब दो सौ वर्ष प्राचीन अष्ट धातु से निर्मित जैन तीर्थंकरों की प्रतिष्ठित 16 मूर्तियां व लगभग500ग्राम बजनी चांदी के चार छत्र 4 सितंबर की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के ताले तोड़कर चोरी कर ले जाने की घटना से आहत जैन समुदाय ने फौरन ही थाना नाराहट में तहरीर सौंपकर शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी व मूर्तियों की सकुशल बरामदगी की मांग की गयी थी 5दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक चोरों की गिरेवान तक नहीं पहुंच सकी है जिससे कि दिन ब दिन जैन समाज में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है जगह जगह जैन समाज द्वारा ज्ञापन देकर चोरी के खुलासे की मांग की जा रही है।

पूर्व की चोरियों का नहीं हो सका अभी तक खुलासा,पुलिस की कार्यप्रणाली से जनमानस में असंतोष-

उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व पुरात्व विभाग द्वारा संरक्षित थाना मदनपुर के ग्राम मदनपुर के जैन मंदिर में चोरों द्वारा सेंध लगाकर चोरी की गयी थी जिसमें चोरों द्वारा मंदिर में रखा दान पात्र चोरी कर लिया गया था जिसपर पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने के चलते अज्ञात चोरों द्वारा पुनः दुस्साहस करते हुए मदनपुर में ही मुख्यमार्ग पर स्तिथ त्रिमूर्ती जिनालय में दरवाजों के ताले तोड़कर चोरी की गयी जिसमें लांखों की नगदी से भरी गुल्लक को चोर ले उड़े थे साथ ही थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम सौंरई के जैन मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाकर मंदिर में विराजमान जैन मूर्तियों को चुरा ले जाया गया था जिनका कि आज तक कोई खुलासा नहीं किया बार बार चोरों द्वारा दुस्साहस दिखाते हुए जैन मंदिरों को निशाना बनाये जाने से जनमानस में पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ असंतोष व्याप्त होता जा रहा है।

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,की गयी चोरी के खुलासे की मांग-

कस्वा मड़ावरा में निवासरत जैन समाज ने गुरुवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पांडे को सौंपा जिसमें पारोल ग्राम से चोरी गयी जैन प्रतिमाओं की सकुशल बरामदगी के साथ ही इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की गयी ज्ञापन देने वालों में सकल दिगम्बर जैन समाज मड़ावरा के संजय खन्ना,राजेन्द्र दददी, राजू सौंरया,डीके सर्राफ,राजू सिलोनियाँ,प्रदीप खुटगुवां,कल्लू बड़ागांव,रज्जु खुटगुवा,दिवाकर बजाज,डिम्पल सिंघई,निर्मल दुकानवाले,सूरज चौधरी,प्रकाश सिलोनियाँ,प्रियंक सर्राफ,मुकेश जैन,राहुल जैन,भरतेश सौंरया,रानू जैन पारोल,प्रमोद भाटिया,सनी सौंरया,पिंटू जैन आदि शामिल रहे व सैकड़ों जैन समुदाय के लोगों के हस्ताक्षर पाए गए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'