ललितपुर। जिला महिला चिकित्सालय का बुधवार को कायाकल्प की प्रदेश से आई तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने चिकित्सालय के रखरखाव सहित आठ बिंदुओं को केंद्र में रखते हुए गहनता से निरीक्षण किया। जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मीनाक्षी सिंह ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। इससे पहले एमक्यूएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड) के लिए भी टीम आई थी,जिसने यहां की व्यवस्था का आकलन किया था। अस्पताल की सुविधाओं को गुणवत्ता परक बनाने में जिन चीजों की आवश्यकता महसूस हुई,उनकी पूर्ति की गई। पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है।
कायाकल्प अवार्ड योजना के नोडल अधिकारी डॉ.सौरभ सक्सेना ने बताया कि राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने जिला महिला अस्पताल में मरीजों को मुहैया कराई जारही स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन किया है। इस टीम में डॉ.सुधा शर्मा सीनियर रेजीडेंट मेडिकल कॉलेज झांसी, अजय श्रीवास्तव डीजीएमक्यू एसपीएमयू, डा रविकांत डीजीक्यूए रायबरेली शामिल हैं। इस टीम ने आठ बिंदुओं की चेक लिस्ट अनुसार अस्पताल की सुविधाओं को बारीकी से जानने का प्रयास किया है। इसमें अस्पताल में दवाओं का रखरखाव, साफ-सफाई, बायो मेडिकल निस्तारण, ईको फ्रेंडली, इन्फेक्शन कंट्रोल, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देने के कार्यों के साथ ही आग से निपटने के सुरक्षा इंतजाम,अस्पताल कैंपस में वाहन पार्किंग एवं एंबुलेंस पार्किंग की व्यवस्थाओं को परखा गया है। टीम द्वारा चेकलिस्ट के अनुसार प्रत्येक बिंदु पर अलग-अलग अंक आवंटित किए जाएंगे। क्वालिटी एश्योरेंस के जिला परामर्शदाता डॉ.तारिक अंसारी ने बताया कि कायाकल्प योजना में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परक सुधार लाने में मदद मिलती है। इसमें चिकित्सालय का तीन चरणों पर आंकलन किया जाता है। प्रथम आंकलन स्वयं अस्पताल के स्तर से होता है। दूसरे आंकलन के लिए बाहरी जनपदों के डॉक्टरों की टीम आती है और तीसरा आंकलन राज्य स्तरीय टीम के स्तर से होता है। तीनों आंकलन में अगर चिकित्सालय 70 फीसदी अंक अर्जित करता है तो फिर उसे कायाकल्प योजना के तहत चयनित कर लिया जाता है। उन्होंने बताया कि एक माह बाद इसके परिणाम की घोषणा होगी। जिला महिला चिकित्सालय को पूर्व में भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं। गत वित्तीय वर्ष में जिला महिला चिकित्सालय ने कायाकल्प अवार्ड जीता था। इससे पहले अस्पताल पहुंचने पर राज्यस्तरीय टीम का स्वागत किया गया। इसके उपरांत चिकित्सालय मैनेजर नंदलाल ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के मैनेजर नंदलाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।