संजय धर द्विवेदी
1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण
लालापुर।प्रयागराज। एनजीओ पीडब्ल्यूएस द्वारा 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन शिक्षालय अपने 3 सूत्रीय कार्य योजना से विश्व की अद्वितीय लोकतांत्रिक व्यवस्था बनकर लोगों के आस्था का केंद्र बनता जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि जनता के द्वारा जनता के लिए जनता की व्यवस्था के क्रम में पूर्णतया लोकतांत्रिक, निष्पक्ष, पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण में प्रत्येक दानदाता इसका रजिस्टर्ड आजीवन सम्मानित सदस्य रहेगा जबकि इस शिक्षालय में आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए समाज में शत प्रतिशत साक्षरता के साथ अपने राष्ट्र भारत वर्ष को शिक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर विश्वगुरु भारत वर्ष बनाने में योगदान का उद्देश्य स्निहित है तथा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम परिक्षेत्र के दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव व भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में कोई भी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी मात्र 1 ईंट 1 रुपए व अपने सामर्थ्य तथा आस्थानुसार स्वेच्छिक समुचित सहभागिता योगदान करके जुड़ सकता है।