देश

national

जेडीयू के 5 विधायकों ने ली भाजपा की सदस्यता

Sunday, September 4, 2022

/ by Today Warta



अरुणाचल। अरुणाचल प्रदेश की घटना की पुनरावृत्ति मणिपुर में भी देखने को मिली है और इस बार भी फूट जेडीयू में ही हुई है। जद (यू) के छह विधायकों में से पांच ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं मणिपुर से जदयू के पांच विधायकों का बीजेपी परिवार में स्वागत करता हूं। आप सभी में ऐसे गुण हैं जिनसे हमारी पार्टी को बहुत लाभ होगा। मुझे विश्वास है कि आप सभी भाजपा के सदस्य के रूप में लगन से देश की सेवा करेंगे और देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे। वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद भाजपा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसलिए जेडीयू के लोग भाजपा के साथ आ रहे हैं। जेडीयू के सिस्टम से भाजपा 100 गुना बेहतर है। जेडीयू के बहुत से कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं। मैं सबका स्वागत करता हूं। जेडीयू ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर मणिपुर में पार्टी तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये गठबंधन सहयोगियों के पीठ में छुरा घोंपने का बीजेपी का चरित्र है। जेडू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में हमारे 7 विधायकों को और अब मणिपुर में 5 विधायकों का दलबदल किया। हमने इन राज्यों में अपने दम पर चुनाव जीता था। ये बीजेपी का नया चरित्र है।  

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'