देश

national

यमुनापार के 1558 बूथों पर हुए सफल कार्यक्रम आयोजित

Sunday, September 25, 2022

/ by Today Warta





पं.दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानवदर्शन’ और ‘अंत्योदय’ को पूरा कर रहे प्रधामंत्री मोदी-दिलीप कुमार चतुर्वेदी

मन की बात वही प्रेरणा देती है जो पं.दीनदयाल उपाध्याय के विचार थे-विभवनाथ भारती*

यमुनापार मे पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर "मन की बात" सुनकर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज। ‘एकात्म मानवदर्शन’ और ‘अंत्योदय’ का एक विचार देश के सामने रखने वाले पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहें हैं। आज देश मे विकास की नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहें हैं। देश पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी व जिला संयोजक "मन की बात" कार्यक्रम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी 106 वीं जयंती पर नारीबारी मे श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। चतुर्वेदी ने आगे कहा प्रधानमंत्री के अपील पर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के साथ स्वादेशी उत्पाद के साथ खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों को खरीद कर रिकार्ड स्थापित करें। साथ ही बूथ के कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। और सेवा पखवाड़ा के आगामी सफलता पर चर्चा किया। करछना के चाका बूथ पर जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने मन की बात को सुनकर पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रो पर श्रष्दाजंलि अर्पित करते हुए कहा प्रधानमंत्री के मन की बात वही प्रेरणा देती है जो पं.दीनदयाल उपाध्याय के विचार थे। कार्यक्रम में जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला, मंडल अध्यक्ष अजनी लाल,मंडल महामंत्री ऋषि मोदनवाल, किसान मोर्चा जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह पटेल,शतीश मिश्र,पृथ्वीराज साहू, प्रदीप कुमार पांडेय,धीरेन्द्र मिश्र, गिरीश कुमार चतुर्वेदी,प्रदीप कुमार मिश्र,संदीप गौतम, देवेन्द्र मिश्र,दिव्यांशु चतुर्वेदी आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया। 

जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यमुनापार के 1558 बूथों पर मन के बात के कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने सुनते हुए पं.दीनदयाल के चित्रों पर पुष्पार्चन किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'