इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
सब नेशनल सर्टिफिकेट अवॉर्ड के तहत जनपद ने हासिल की उपलब्धी
ललितपुर। प्रभारी सीएमओ डा.जेएस बक्शी ने बताया है कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2015-2021 तक कार्यक्रम के निर्धारित सूचकांको में उत्तम प्रदर्शन के आधार पर जनपद ललितपुर प्रदेश में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले 10 जनपदों में शामिल रहा, जिसके आधार पर भारत सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले सब नेशनल सर्टिफिकेट अवॉर्ड हेतु जनपद ललितपुर का चयन किया गया था, जिसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जनपद में 10 चिन्हित अरबन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कार्य कराया गया था। झांसी और लखनऊ के डब्लूएचओ परामर्शदाता के द्वारा टीम सर्वे एवं पिछले वर्षों से सम्बंधित डाटा का सत्यापन किया गया। झांसी मेडिकल कॉलेज के कम्प्यूटी मेडिसन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं परामर्शदाता द्वारा टीमों के सर्वे की मॉनीटरिंग की गयी एवं केमिस्टों से टी0बी0 की विक्रय की गयी दवाओं के डाटा का सत्यापन एवं एन.आई.आर.टी. चेन्नई के साइंटिस्ट डा.श्रीनिवासन द्वारा डाटा का सत्यापन किया गया एवं टीमों सर्वे कार्य फील्ड वेरिफिकेशन किया गया। इस कार्यक्रम हेतु उत्तर प्रदेश में 10 जनपदों को चिन्हित किया गया। जिनमें ललितपुर एकमात्र जनपद है जिसे सिल्वर सर्टिफिकेट अवॉर्ड टी0बी0 मुक्त स्टेटस के लिये प्रदान किया गया है जिसके क्रम में आज 29 सितम्बर 2022 को जिलाधिकारी द्वारा नवीन कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में तत्कालीन जिला क्षयरोग अधिकारी एवं वर्तमान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस. बक्शी को राज्य स्तर से उपलब्ध कराये गये सिल्वर मेडल को गले में पहनाकर एवं सिल्वर सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया एवं कार्यक्रम के निर्धारित सूचकांकों की उपलब्धि हासिल करने पर टी0बी0 कार्यक्रम के सभी कर्मचारियों की लगन एवं कर्मठता की सराहना की।