देश

national

एनपीएस आच्छादित सेवानिवृत्त शिक्षकों का अंतिम भुगतान व पेंशन निर्धारण नहीं हुआ तो होगा आमरण अनशन:कुलदीप यादव

Friday, September 16, 2022

/ by Today Warta



कानपुर। आज आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उप्र का प्रतिनिधि मंडल संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर से मिला तथा सेवानिवृत शिक्षकों   के अंतिम वेतन भुगतान और पेंशन निर्धारण का कार्य यदि 30 सितंबर तक नही हुआ तो 1 अक्तूबर सभी सेवानिवृत शिक्षकों के साथ जब तक समस्या का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।संगठन द्वारा एक और ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसमें जनपद के आर के मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन द्वारा की गई वेतन अनुदान वापसी की प्रक्रिया को निरस्त करने का अनुरोध किया गया है यदि इस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन धरना व प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई मंडल अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी प्रताप सिंह यादव संजय तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'