देश

national

अटल घाट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Friday, September 16, 2022

/ by Today Warta



कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, तहसीलदार सदर, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई एवं कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ अटल घाट का निरीक्षण किया गया। अटल घाट के विस्तारीकरण के संबंध में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार को जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार द्वारा की गयी अपेक्षा के अनुसार विस्तारीकरण हेतु प्रस्तावित क्षेत्र के जमीन चिन्हांकन एवं राजस्व अभिलखों से मिलान किये जाने हेतु उपस्थित तहसीलदार, सदर एवं कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया ताकि सम्पूर्ण प्रस्ताव तैयार कर शीघ्रताशीघ्र भारत सरकार को प्रेषित किया जा सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'