देश

national

नगर की सड़कों पर लग रहा है जाम, राहगीर हो रहे परेशान

Friday, September 16, 2022

/ by Today Warta



मोहान में दुकानदारों व बैंको ने फिर किया अतिक्रमण,जाम लगने से राहगीरों को होती परेशानी

:उन्नाव हसनगंज। शासन द्वारा सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश पर नगर पंचायत मोहान में ईओ और पुलिस ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवा दिया था।लेकिन अतिक्रमण हटाने के कुछ दिन बाद ही फिर दुकानदारों,बैंकों ने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया।जिससे आए दिन लम्बा जाम लगता रहता है।जाम लगने से राहगीर  घंटों जाम में फंसे रहते हैं। ईओ व एसडीएम ने जल्द ही अभियान चला कर फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने की बात कही। नगर पंचायत मोहान में मुख्य सड़क पर दुकानदारों  व बैंको को ईओ ने सासन के। निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के बाद सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी नाली व सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेगा।लेकिन कुछ दिन बाद ही नाली के ऊपर ही नहीं सड़क पर अतिक्रमण कर राहगीरों के लिए परेशानी पैदा कर दी।जिस पर कस्बे के कपिल निगम, संदीप निगम,राम धीरज यादव,बड़कके कश्यप,हर्ष, भईयू ,अनुज सिंह,शैलेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जो अतिक्रमण हटाया गया था दुबारा फिर होने से परेशानी बढ़ने लगी है उन्होंने एक बार फिर से सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की मांग की।ईओ संतोष चौधरी ने बताया कि इस मामले में फिर से अभियान चलाने के लिए कुछ करता हूं।एसडीएम देवेंद्र प्रताप ने बताया कि अतिक्रमण पर बहुत जल्द अभियान चलाया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'