बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने अपराधों की समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा जनपद में शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें जनपद के भिन्न-भिन्न थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी समस्याए रखी गई जिनके शीघ्र निस्तारण पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया। तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गई। सायंकाल के समय बाजारों व भीड भरे स्थानों में प्रतिदिन 01 घन्टा पैदल गस्त करते हुए आमजन से संवाद एवं समन्वय स्थापित कर जनता में मित्र पुलिस का संदेश सुनिश्चित करें । भिन्न प्रकार के माफियाओं यथा-खनन, शराब, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत चिन्हित करें। उनके विरुद्द प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ सुदृढ अभियोजन की की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । प्रत्येक थाने में टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा उन पर निरन्तर दृष्टि रखी जाए । गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्तीकरण की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । थाने में आम जनता के लिए स्वच्छ वातावरण स्थापित करते हुए जन सामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेयजल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।थानों में एकत्रित जब्तशुदा वाहनों को अभियान चलाकर उनके शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । पीआरवी वाहनों की नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुृद्ढ किया जाए । पीआरवी गाडियों के रुट की समय समय पर समीक्षा की जाए । शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कडाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए । संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें । पुलिसकर्मियों द्वारा आपरेशनल कार्यों के दौरान बॉडी वार्न कैमरा का इस्तेमाल किया जाए, जिससे अनेकों मामलों में आम जनमानस के बीच पुलिस की बेहतर छवि पेश की जा सके । यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया जाए एवं यातायात नियमों का कडाई से पालन किया जाए, जिससे सडक दुर्घटनाओं में कमी आ सके । मादक पदार्थो, अवैध शराब एवं जहरीली शराब के दुर्व्यसन, कारोबार, संचय, निष्कर्षण व परिसंचरण/तस्करी की घटनाओं को रोकने एवं संलिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए । जनपदों में स्थित होटल, माल, अस्पताल, स्कूल, आद्योगिक संयत्र, आवासीय मल्टीस्टोरी अपार्टमेन्ट एवं अन्य बडे व्यवसायिक काम्पलेक्स आदि प्रतिष्ठानों में अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत नियमानुसार समुचित सुरक्षा ऑडिट कर लिया जाए । आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई तथा लम्बित प्रार्थनापत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में तथ्यात्मक सुस्पष्ट आख्या लगाए व शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया गया । आगामी त्योहारो के दृष्टिगत थानों पर समस्त तैयारिया को पूर्ण कर लिया जाए । थानो पर नियुक्त कर्मचारीगणों की प्रत्येक माह गोष्ठी कर उनकी समस्याओं के बार में जानकारी करें तथा उनकी समस्या कर निस्तारण करते हुए उनकी कार्य की समीक्षा की जाए । थानो के सभी अभिलेखों को अद्यावधिक रखा जाए । बीट सूचना का समय से निस्तारण कर शत-प्रतिशत प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । जेल से छूटने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए । गोष्ठी में समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी सहित जनपदीय पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। गोष्ठी में समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी सहित जनपदीय पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।