राकेश केसरी
कौशाम्बी। एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल 8 भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों ने अपनी समस्याओं ंसे अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये। भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों की समस्यायें-भूमि विवाद, बैंक से ऋण, पेंशन, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान एवं शिक्षा आदि से सम्बन्धित थीं। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन नजमुल हुदा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Today Warta