संजय धर द्विवेदी
लालापुर प्रयागराज। मानवाधिकार शब्द से मिलते जुलते नाम वाले संगठन बनाकर लोगों, अधिकारियों, विभागों पर दबाव बनाने वाले संगठनों की शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से की गई है। जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से शिकायत करते हुए मांग की है कि है कि प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार शब्द वाले संगठनों की बाढ़ आ गई है जिनके क्रिया कलापों की जांच कार्यवाही डीएम के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय टीम से कराते हुए इसके सदस्यों तथा पदाधिकारियों के कृत्यों की भी जांच जरूरी है।