आजादी के अमृत महोत्सव में आयोजित पांच दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन
ललितपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ 31 अगस्त से 4 सितम्बर 2022 तक राजकीय संग्राहलय झांसी के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य अतिथि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी भू-गर्भ वैज्ञानिक डा.एम.एम.सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक राजकीय संग्राहालय झांसी डा.एस.के.दुबे ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मं डा.उमा पाराशर ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भू-गर्भ वैज्ञानिक डा.एम.एम.सिंह ने अनुजा सक्सेना युवा चित्रकार के द्वारा बनाये गये चित्रों की सराहना करते हुये कहा कि लगन और मेहनत से किसी भी विधा पर अपनी योग्यता का परिणाम दिखाया जा सकता है। भूगर्भ की छात्रा होने के बावजूद रंगों में तालमेल से प्राकृतिक सौंदर्य चित्रण तकनीकि अपनी ओर आकर्षित कर रही है। चित्रों में भगवान श्रीगणेश के साथ-साथ विवाह की लोक शैली में चित्रण चित्रकला अनुभव और दक्षता का परिचायक प्रतीत हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप निदेशक राजकीय संग्राहालय ने कहा कि अनुजा के चित्रों में आधुनिक कलाकारों की झलक दृष्टिगोचर हो रही है। जिसमें रंगों का समावेश कैनवास पर निखर रहा है। कहीं चटकीले रंग तो कहीं शांत रंगों से किए गये कार्य मन में ऊर्जा और उमंग का वातावरण पैदा कर रहे हैं। डा. उमा पाराशर ने कहा कि अनुजा के द्वारा चित्रण मनमोहक एवं लोक कला के प्रोत्साहन के लिए प्रेरित करना हमारा दायित्व है। युवा चित्रकार अनुजा सक्सेना ने बताया कि पढ़ाई भगर्भ वैज्ञानिक से गुरू-शिष्य परम्परा में सीखा है। उन्होंने बताया कि कोई युवा चित्रकार आगे आना चाहें तो उनके माता-पिता को सहयोग करना चाहिए। मेरी इस कला को प्रोत्साहित करने में माता नीलिमा सक्सेना और पिता मधुर प्रकाश सक्सेना का महत्सपूर्ण योगदान रहा है। आज प्रदर्शन में बीस तरह की पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायी गयी, जो एवरेस्ट, सेमी रिमस्टिक, एक सप्रेशमिजम, कन्टेमपुरी की है। इसके पूर्व विगत माह जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में चार दिवसीय प्रदर्शनी में 39 पेंटिंग्स लगायी थीं, पेंटिंग्स और रंगों की खूबसूरती को दर्शकों ने काफी सराहा और प्रशंसा की। इस अवसर पर डा.नीति शास्त्री, डा.अजय कुमार गुप्ता, नीलिमा मधुर प्रकाश सक्सेना, दिलीप कुमार, मिखिल निगम, आशीष निगम, आदिक निगम, डा.सुशांत खरे, प्रीति निगम, प्रो.शुभम श्रीवास्तव, प्रो.अनुष्ठा सक्सेना, राजे, डा.मधु श्रीवास्तव, डा.रीतम सिंह, रजनी अगवेकर, प्रदीप तिवारी, मुइन अख्तर, वीरेन्द्र, अमित श्रीवास्तव, कुलदीप अवस्थी, महीपत यादव, अश्वनी श्रीवास्तव, मजुला बाजपेयी, डा.सुनीता कपूर, कामिनी बघेल सहित नगर के कला प्रेमी और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।