पुलिस अधीक्षक सहित एसओजी,फोरेंसिक टीम ने किया मौका स्थल का मुआयना
मड़ावरा,पारोल व क्षेत्रीय ग्रामों की जैन समाज ने थाना नाराहट में दिया शिकायती पत्र,शीघ्र खुलासे हेतु की मांग
बम्होरी कलां/ललितपुर। थाना नाराहट अंतर्गत चौकी बरोदिया के ग्राम पारोल में स्तिथ दिगम्बर जैन मंदिर में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में विराजमान 16प्रतिष्ठित प्रतिमाओं सहित 4 चांदी के छत्रों पर हाथ साफ कर दिया प्रतिमाओं के चोरी जाने की खबर जैसे ही जैन समाज को हुयी फौरन ही मड़ावरा क्षेत्र में निवास करने वाले जैन समाज के लोगों का पारोल पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया पुलिस अधीक्षक सहित एसओजी व फोरेंसिक टीम ने भी मौका स्थल का मुआयना करते हुए स्थानीय जैन समाज व ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी करते हुए शीघ्र ही मूर्तियों को बरामद करने के प्रति आस्वस्त किया।
बतादें की तहसील मड़ावरा व थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम पारोल में निवासरत दिगम्बर जैन समाज का प्राचीन मंदिर बना हुआ है जिससे जुड़ी हुयी जैन समाज द्वारा मंदिर में विराजमान प्रतिष्ठित जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं की प्रतिदिन ही पूजन आरती भक्ति आदि किया जाता रहा है पारोल ग्राम निवासी मुन्नालाल जैन पुत्र कपूरचंद जैन ने मड़ावरा सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ थाना नाराहट पहुंचकर सीओ पाली कमलेश नारायण पांडे व प्रभारी निरीक्षक बीड़ी उमराव को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि प्रतिदिन की भांति जब वह प्रातःकाल में मंदिर दर्शन करने हेतु पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजे ताला व दूसरी दरवाजे की कुंडी टूटी हुयी थी जिससे एक अज्ञात भय जागा तो मंदिर केअंदर जाकर देखा तो वहाँ कुछ मूर्तियां अव्यवस्तिथ पड़ी हुयीं थी तो फौरन ही बाहर आकर अन्य सामाजिक जनों को सूचित किया गया पुनः समाज के लोगों के साथ जाकर मंदिर की वेदियों का निरीक्षण करने पर पाया कि मंदिर से अष्टधातु की लगभग 16 नग मूर्तियां गायब हैं साथ ही लगभग 500ग्राम बजन के 4नग चांदी के छत्र भी गायब पाए गये फौरन ही स्थानीय बरोदिया चौकी पुलिस व डायल 112 को सूचित किया गया सूचना मिलते ही चौकी पुलिस व नाराहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी ग्राम पारोल पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी करते हुए एसओजी और फोरेंसिक टीम को स्थलीय निरीक्षण कर फिंगर प्रिंट एवं जरूरी साक्ष्य एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया व उपस्तिथ जैन समाज एवं ग्रामीणों को शीघ्र ही चोरी का खुलासा करने का आस्वासन दिया शिकायती पत्र प्रेषित करने के दौरान दिगम्बर जैन समाज मड़ावरा से डॉ शिखर चन्द्र जैन,राजेन्द्र जैन,संजय खन्ना,पंचम लाल,डिम्पल सिंघई,देवेंद्र सर्राफ,रवि दुकानवाले,प्रमोद भाटिया,रानू जैन पारोल,प्रियंक सर्राफ,हेमंत सिलोनियाँ,सृजन सतभैया आदि मड़ावरा,नाराहट,पारोल के जैन समाज के लोग उपस्तिथ रहे।