देश

national

बच्चों ने केक काटकर मनाया मीना का जन्मदिवस

Sunday, September 25, 2022

/ by Today Warta



 गुढा बुजुर्ग विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मड़ावरा/ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए मीना एक जीवंत किरदार है। मीना की कहानी सुनकर बच्चे उत्साह से भर जाते हैं।  24 सितंबर शनिवार के दिन सभी परिषदीय विद्यालयों में मीना का जन्मदिन मनाया गया। तहसील के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय गुढा बुजुर्ग में मीना का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया गया। विद्यालय में पूरे दिन मीना के कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों ने मीना की कहानी सुनकर तालियाँ बजाईं। छोटी छोटी बालिकाओं ने मीना का किरदार निभाया जिसमें मीना बनी छात्रा ने केक काटा और सभी छात्र छात्राओं को वितरित किया। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुज दीक्षित ने विद्यार्थियों को मीना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पूनम तिवारी, राहुल साहू, विक्रांत राजा, बृजलाल झाँ, बबिता साहू, रेहाना, रक्षा राजा, भावना झाँ सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी रसोईया उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'