राकेश केसरी
सिराथू, कौशाम्बी। सैनी कोतवाली अंतर्गत लोन्हदा मोड़ पर सोमवार को छोटा हांथी, पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं आसपास रहे लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
लोहंदा गांव निवासी दशरथ पुत्र जगदीश साइकिल में सवार होकर से साढो ग्राम सभा अपने साथी से मिलने गया था। जहां से वापस आते समय लोन्हदा मोड़ के पास सैनी की तरफ से अझुवा जा रहा छोटा हाथी पिकअप ने टक्कर मार दी। वहीं हादसे की सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई थी। उधर हादसे की जानकारी होने पर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।