देश

national

व्यापार मंडल ने प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा की कार्यप्रणाली के खिलाफ दिया ज्ञापन

Monday, September 19, 2022

/ by Today Warta



पत्रकार इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र'

कस्बे में हुयी चोरियों के शीघ्र खुलासे के लिए की मांग,समाधान न होने पर आंदोलन पर होंगे विवश

ललितपुर। कस्वा मड़ावरा क्षेत्र में आये दिन हो रहीं चोरियों और लंबे समय से व्याप्त समस्याओं के प्रति प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा की निष्क्रिय कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई मड़ावरा ने जिला स्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक शिकायती सौंपते हुए शीघ्र ही त्वरित रूप चोरियों के खुलासा किये जाने की मांग की। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र जैन मयूर व जिलामहामंत्री अनिल अंचल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में मड़ावरा के व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कस्वा मड़ावरा में गिरार तिराहे से लेकर थाना मड़ावरा तक सड़क के दोनों तरफ बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों व हाथ ठेले, खोंखों आदि से अवरुद्ध होने वाले यातायात से निजात दिलाने हेतु विगत कई माह से थाने में होने वाली बैठकों व जिले पर आयोजित होने वाली व्यापारी सुरक्षा सेल की बैठकों में भी शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग उठायी गयीं जिसमें प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा द्वारा कोई रुचि न दिखाते हुए गलत आख्या लगाकर निस्तारण दिखा देने के साथ ही विगत 5 माह पूर्व कस्वे की गल्ला मंडी के एक रजिस्टर्ड व्यापारी की मंडी स्तिथ दुकान में से गोलक में से 3 लाख 85 हजार की चोरी कर ले जाने के साथ ही कस्वे के ही एक पेट्रोल पंप से तैनात कर्मचारी के मोबाइल फोन को किसी अज्ञात द्वारा चुरा ले जाने के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को प्राप्त होने के बाद अभी तक कोई सफलता नहीं मिलने व हाल ही के दिनों में कस्वे के गल्ला व्यापारी जिनेन्द्र कुमार जैन की बजाज शोरूम के सामने स्तिथ गोदाम से ताले की चाबी मिलाकर लगभग 70 बोरी मसूर चोरी कर ले जाने में व्यापारी द्वारा सीसीटीवी कैमरों में प्राप्त फुटेज के अनुसार एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ दी गयी। शिकायत के बाबजूद भी पुलिस द्वारा बरती जा रही निष्क्रियता व व्यापारियों से किये जा रहे। असभ्य व्यवहार से क्षुब्ध व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही समस्याओं के समाधान किये जाने के साथ ही प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा की निष्क्रिय कार्यप्रणाली व व्यापारी से थाने में पहुंचने के दौरान किये जाने वाले असभ्य व्यवहार के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की। इस दौरान गल्ला व्यापार मंडल ललितपुर अध्यक्ष अशोक अनोरा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश जैन मोनू, मड़ावरा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना, महामंत्री प्रियंक सर्राफ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजमेरी खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित भंडारी, सुमत मोदी, अनुज कुमार, लालू वैद्य आदि उपस्तिथ रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'