देश

national

विद्युत समाधान सप्ताह के अंतर्गत कस्बे मे लगा कैम्प

Monday, September 19, 2022

/ by Today Warta



पत्रकार इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र'

कैम्प लगाकर विद्युत बकायादारों से की बसूली

बानपुर/ललितपुर। जनपद ललितपुर के कस्बा बानपुर में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधित आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु मुख्य बाजार में कैम्प का आयोजन किया गया गांव में विद्युत चैकिंग अभियान चलाया व इस दौरान टीम की नजर अवैध कटिया व बकायेदारों पर रही इस दौरान गांव में अवैध रूप से विद्युत जलाने वालों में हड़कम्प मच गया । इस दौरान विद्युत टीम ने डोर टू डोर जाकर विद्युत चैकिंग की व बकायादारों के संयोजन काटे इस अवसर पर ग्रमीणों को प्रेरित किया गया कि वह सभी अपने विद्युत बिल समय पर भरें ताकि गांव की बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सके । इस अवसर पर अधिशासी अभियंता ,उपखंड अधिकारी , अवर अभियंता , संविदा कर्मी आदि कैंप में उपस्थित रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'