इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र'
प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा में सुव्यवस्थित मिली शिक्षा व्यवस्था
बच्चों का शैक्षिक स्तर देखकर विद्यालय प्रबंधन की जमकर की तारीफ
ललितपुर। नौनिहालों को अक्षर ज्ञान के साथ नैतिकता, सामाजिक और मानवीय मूल्यों की परख कराना एक अच्छे शिक्षक का परम कर्तव्य है। यही बच्चे आगे चलकर देश सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने शिक्षक, परिजनों और कुल का नाम रौशन करते हैं। यह बात सोमवार को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने सुव्यवस्थित तरीके से विद्यालय में अध्ययन कर रहे बच्चों को देखकर कही। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा का आकस्मिक निरीक्षण करते हुये विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममतादेवी बाल्मीकि और इन्टर्नशिप प्रशिक्षुओं के अथक परिश्रम को देखा और भूरि-भूरि प्रशंसा की।
नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने सर्वप्रथम विद्यालय में संचालित हो रहीं कक्षाओं में पहुंच कर बच्चों से सम्बन्धित पाठ्यक्रम से प्रश्नोत्तर पूछे। इसमें बच्चों ने प्रश्नों के उत्तर दिए, यह देखकर खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षण व्यवस्था देखकर काफी प्रभावित हुये। साथ ही उन्होंने बच्चों को पाठ्यक्रम से सम्बन्धित कुछ जानकारियां भी बच्चों को समझाई। तदोपरान्त खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था देखी, जो कि अपेक्षाकृत सही पायी गयी। साथ ही मध्याह्न भोजन की भी जांच की, जो कि मीनू के अनुसार मिला। साथ ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममतादेवी बाल्मीकि ने खण्डशिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि छात्राकंन के सापेक्ष बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए इन्टर्नशिप प्रक्षिशिक्षु चंचल साहू, आँचल सिंह, प्रियंका अरजरिया सहयोगरत हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्वच्छता के वातावरण में बच्चों को बेहतर शैक्षिक ज्ञान देने के साथ ही सामाजिक गतिविधियों और मानवीय मूल्यों की जानकारी भी दी जा रही है, ताकि बच्चे आगे बढ़कर भविष्य में एक बेहतर नागरिक बन सकें। इस दौरान कार्यालय सहायक आशीष चौधरी भी मौजूद रहे।