देश

national

सहकारी बैंक से लिया ऋण नहीं किया वापस तो होगी गिरफ्तारी

Friday, September 2, 2022

/ by Today Warta



600 किसानों पर बैंक का बकाया था तीन करोड़ रुपये
ब्याज माफी के लिए सरकार ने लागू की है ओटीएस स्कीम

कौशाम्बी।  जिले में सहकारी ग्रामीण विकास बैंक की तीन शाखाएं हैं। इन शाखाओं के माध्यम से बैंक ने 600 उपभोक्ताओं (किसानों) को लगभग तीन करोड़ का ऋण वितरित किया है। यह ऋण 2012 से पूर्व दिया गया है। ऋण की अदायगी के लिए शासन ने ओटीएस स्कीम लागू की है। हालांकि, अब तक मात्र 108 लोगों ने ही ऋण जमा किया है। शेष लोग ऋण देेने में कोताही कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ 30 सितंबर के बाद बैंक कार्रवाई करेगा। बकाएदारों की गिरफ्तारी के साथ संपत्ति की कुर्की व नीलामी तक की जा सकती है। क्षेत्रीय प्रबंधक रामहर्ष प्रसाद ने बताया कि एक मुस्त समाधान योजना (ओटीएस) 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। इस योजना में विभिन्न श्रेणी के बकाएदारों को ब्याज में 30 सितम्बर तक 100 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। इसके बाद भी उपभोक्ता रुचि नहीं ले रहे हैं। बताया कि मंझनपुर शाखा के 35 लोगों ने 55.65 लाख, सिराथू शाखा के 22 लोगों से 15.76 लाख व चायल शाखा में 31 लोगों ने ऋण के 85.52 लाख रुपये जमा किया है। करीब 600 लोगों ने बैंक से तीन करोड़ से अधिक रुपये ऋण के रूप में लिया है। जो वापस नहीं कर रहे हैं, 30 सितंबर के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बताया कि तीन करोड़ रुपये में 50 लाख ब्याज का माफ होगा। ढाई करोड़ रुपये बैंक के खाते में जमा होगा।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'