देश

national

पंचायत गेटवे पोर्टल की बारीकी सीख रहे पंचायत सहायक

Friday, September 2, 2022

/ by Today Warta

 


जिले के हर ग्राम पंचायत में तैनात सहायक को लेना होगा प्रशिक्षण

कौशाम्बी।  जिले में पंचायतों को मजबूत करने की योजना पर काम चल रहा है। ग्राम पंचायतें अब अपने लिए खुद योजना बनाएंगी। पंचायत से ही इसका भुगतान होगा। ब्लाक स्तरीय अधिकारी केवल निरीक्षण करेंगे। ऐसे में तकनीकी मामलों की जानकारी पंचायत सहायकों को दी जा रही ही। जिससे पंचायत गेटवे पोर्टल से भुगतान में समस्या न आने पाए। ग्राम पंचायत में हुए कामों का भुगतान पंचायत स्तर पर होना है। इसकी तैयारी सालों से चल रही है। शासन ने पहले पंचायत भवनों का निर्माण कराया। निर्माण पूरा हुआ तो यहां कंप्यूटर व नेट की सुविधा दी गई। इसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक तैनात किए गए। अब इनके माध्यम से गांव में हुए कार्य का भुगतान ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाने का निर्देश दिया गया है। करीब एक माह से पंचायत गेटवे पोर्टल से काम किया जा रहा है। पंचायत सहायकों को काम करने में परेशानी न आए, इसके लिए ब्लाक स्तर पर उनको प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले के हर गांव के पंचायत सहायकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंझनपुर ब्लाक के ५० गांवों में तैनात पंचायत सहायकों में से अब तक २० को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एडीओ पंचायत कमलाकांत मिश्र ने बताया कि प्रति दिन पांच पंचायत सहायक को ब्लाक बुलाया जा रहा है। उनको पंचायत गेटवे पोर्टल पर काम करने की जानकारी दी जा रही है।

बोले डीपीआरओ
डीपीआरओ डा0 बाल गोविंद श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत का भुगतान अब पंचायत गेटवे पोर्टल से पंचायत भवनों से होगा। इसमें जिन पंचायत सहायकों को परेशानी हो रही है। उनको ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वह बेहतर तरीके से काम कर सकें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'