पार्टी कार्यलय में आहूत हुई कामकाजी बैठक
कौशाम्बी। लक्ष्य मोदी 20 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी अवधेश चंद्र गुप्ता रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया। बैठक में आगामी दिनों आने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन युवा सम्मेलन व रक्तदान कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर बोलते हुए अवधेश चंद गुप्त ने कहा कि पार्टी कार्यकतार्ओं को लगातार सक्रिय होकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाते रहना चाहिए। आने वाले दिनों में प्रबुद्ध सम्मेलन व युवा सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी जी के शासन के 20 वर्ष जो कि उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में जनसेवा करके देश को मजबूत करने का काम किया है उसे जन-जन तक पहुंचाया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी जिले के कार्यकतार्ओं को इन कार्यक्रमों को सफल करने के लिए जी जान से जुट जाने के लिए कहा। इस मौके पर धर्मराज मौर्या, चक्रेश मिश्रा, वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी, तारा देवी वर्मा, आशीष कुमार, अजय पांडे, जयसिंह पटेल, हीरा लाल सरोज, चन्द्र दत्त शुक्ला, मोर्चों के जिला अध्यक्ष एवं मोर्चों की जिले की पूरी टीम, एवं मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।