देश

national

आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ तो होगा आंदोलन-अजय सोनी

Friday, September 2, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी की मासिक बैठक आज जिला कार्यालय मंझनपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने की। इस अवसर पर पार्टी के जिले भर से तमाम पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में किसानों एवं कार्यकतार्ओं ने आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया। लोगों का कहना था कि आवारा पशुओं की समस्या से किसान त्रस्त हैं और दिन रात खेतों की रखवाली करने पर विवश हैं। गुरूवार को हुई बैठक में उपस्थित लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान की शिकायत पूर्व में जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों से की गई है लेकिन समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। कहा कि जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के जिम्मेदार लोग यदि समय रहते नहीं ध्यान देते और किसानों की फसलों का आवारा पशु नुकसान करते रहे,तो समर्थ किसान पार्टी जिला मुख्यालय मंझनपुर में आंदोलन करने को विवश होगी। इस संबंध में जल्द ही पार्टी के सैकड़ों कार्यकतार्ओं एवं जिले भर के किसानों के साथ बैठक की जाएगी। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष जयलाल चैधरी, शिव शंकर दुबे, राकेश चैधरी, सुरजीत वर्मा, घसीटे सरोज, फूल चन्द्र लोधी, शिव प्रसाद गौतम, रामबली सरोज आदि मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'