देश

national

तीन ग्राम पंचायतों की जांच में मिली बड़ी खामियां

Friday, September 2, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्बी। मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों की विकास योजनाओं की जांच करने एडीओ पंचायत गांव पहुंचे जहां पर जांच के दौरान तमाम खामियां मिली हैं,जिस पर डीपीआरओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने पंचायत सचिव से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पट्टी नरवर, नसीरपुर और बसेड़ी ग्राम पंचायत की जांच करने एडीओ पंचायत गांव पहुंचे जहां उन्होंने सामुदायिक केंद्र व सामुदायिक शौचालय की जांच की,जांच के दौरान बसेड़ी गांव के सामुदायिक शौचालय में ताला बंद मिला और सामुदायिक केंद्र अव्यवस्थित पाया गया। जिस पर जांच अधिकारी ने डीपीआरओ को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया,डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को कार्यवाही करने का निर्देश दिया डीपीआरओ का निर्देश मिलते ही एडीओ पंचायत ने पंचायत सचिव से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है,जिससे ग्राम पंचायतों में हड़कंप मचा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'