कानपुर, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिण के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर-पकड़ के क्रम मे थाना जूही में चोरी गये नकद रू० पाँच लाख पचपन हजार (555000) को 24 घण्टे के अन्दर प्रभारी निरीक्षक जूही, महिला उ0नि0 विद्याश्री एवं प्रशिक्षु उप निरीक्षक प्रशान्त शर्मा, आरक्षी सर्वेश कुमार द्वारा चोरी गये नकद धन की तलाश बरामदगी हेतु सघन प्रयास करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों व घटनास्थल के आसपास पतारसी सुरागरसी कर अभियुक्ता प्रियंका उर्फ रानी पत्नी रोहित कुमार बगाही थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर के कब्जे से चोरी गयी नकदी में से 99 प्रतिशत नगदी पाँच लाख उनचास हजार पाँच सौ रूपया बरामद कर घटना का सफल अनवारण किया गया। पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा अभियुक्ता को गिरफ्तार व चोरी गये नकद धनराशि को बरामद करने वाली टीम को 5000 रूपये नकद पुरूस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।