थाना नौवस्ता पुलिस ने चैन लूट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया
कानपुर। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त गोविंद नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम अनि नीरज कुमार सुमित प्रबल के शांति व्यवस्था तथा अपराधियों की धरपकड़ में मामूर थे कि सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आ रहा है जिसके पास लूट की चैन है और पुनः लूट करने के फिराक में है इस सूचना पर आनिं0 मय हमराठी फोर्स के एकबारगी दबिश देकर समय करीब अभियुक्त मनीष तिवारी पुत्र सन्तोष तिवारी नि0 गंगापुर कालोनी कानपुर नगर उम्र लगभग 32 वर्ष को हिरासत पुलिस में लिया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध करने का तरीका अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि घर से कुछ दूर स्थित वाटर पार्क में टहलने जा महिला के गले से चेन झपट्टा मारकर लूट ले जाना।आरोपी मनीष तिवारी पुत्र सन्तोष तिवारी गंगापुर कालोनी कानपुर नगर बरामदगी एक अदद चैन पीली धातु,एक अदद मोटरसाइकिल जामा तलाशी मे बरामद 160 रुपये नगद,मोबाइल रियल मी प्राप्त किया!