कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर कलयुगी बेटे ने एक बार फिर से घर में धावा बोल दिया इतना ही नहीं पूर्व में नशेबाज बेटे ने मां बहन को बीच सड़क लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था पीड़िता की शिकायत पर चकेरी पुलिस ने आरोपित पर एनसीआर दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया पुलिस की हल्की कार्यवाही के चलते बेखौफ आरोपी के द्वारा आए दिन परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। रोजाना की धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई ओमपुरवा के ताड़ीखाना निवासी श्याम दुलारी अपनी दो बेटियों के साथ घर पर रहती हैं हाल ही में बेटे मनोज ने शराब कैंटीन में केसा को टीम की छापेमारी के शक में मां श्याम दुलारी एवं बहन को बीच सड़क लाठी-डंडों से पीट दिया था जिसका वीडियो वायरल होने के बाद चकेरी पुलिस ने आरोपित पर एनसीआर दर्ज की थी जिससे आरोपी मनोज और भी ज्यादा बेखौफ हो गया उधर पुलिस की हल्की कारवाई से मनोज के हौसले बुलंद हो गए जिसके चलते वह अपनी पत्नी के साथ आए दिन मां एवं बहन को घर पर पहुंचकर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है इतना ही नहीं रविवार को एक बार फिर नशेबाज मनोज अपने आधा दर्जन साथियों के साथ घर में आ धमका और मां बहनों के साथ मारपीट करने लगा हो हल्ला सुनकर इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित मौके से फरार हो गया वही रोजाना की धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कलयुगी बेटे से सुरक्षा की मांग की।