देश

national

भारतीय डाक सेवा विभाग ने विशेष आवरण का विमोचन किया

Monday, September 26, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। डा० सैय्यदा निकहत नफर आबिदी की द्वितीय पुण्य तिथी के अवसर पर भारतीय डाक सेवा विभाग एवं सय्यद जफर आबिदी की ओर से विशेष अवरण का विमोचन मुख्य डाकघर बड़ा चौराहा के बहुद्देशीय कक्ष में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल सैय्यद फाजिल हुसैन रिजवी जनरल पोस्ट मास्टर कानपुर परिक्षेत्र ने दीप प्रज्वलित किया एवं चित्र पर मालार्पण करके क्रार्यक्रम का आरम्भ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस. एम. अब्बास नक्वी सहायक निदेशक डी. एम. एस. आर. डी.ई. कानपुर, प्रोफेसर सुनन्दा दुबे प्रधानाचार्य डी.जी.पी.जी. कॉलेज डा० सैय्यद असद अख्तर आर्किटेक ने किया।जिसमें डी० जी० कालेज के उर्दू विभाग की समस्त प्रवताएं, छात्रांस, भारतीय डाकघर कानपुर के सभी सम्मानित अधिकारी गढ एवं कर्मचारी गढ़ उपस्थित रहे। इसके अलावा कानपुर नगर के अन्य सम्मानित हस्तियां मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम का संचालन डा. नगमा जायसी " किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'