मोहम्मद यूसुफ
आस्वाशन के बाद भी शासन ने नहीं किया समायोजन
शासन के अधिकारी मुलाकात से भी कर रहे हैं मना
कानपुर | राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवकों का समायोजन न होने के विरोध में 03 अक्टूबर को गोमती नदी मे सामूहिक जल सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है| मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है की एक दर्जन बार उनसे लखनऊ व गोरखपुर मे मुलाकात के बाद भी सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवकों का समायोजन नहीं हो सका| सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवकों के समायोजन के लिये प्रत्यावेदन अनेकोबार दिया गया| प्रत्यावेदन आई. जी. आर. एस. पोर्टल में दर्ज हुआ लेकिन विनियमितिकरण की कार्यवाही आज तक नहीं हो सकी| ख्यमंत्री ने हर बार आस्वाशन दिया की सभी का समायोजन जल्द कर दिया जायेगा| लेकिन शासन की उपेक्षा के चलते सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवको का समायोजन नही हुआ| उत्तर प्रदेश में समायोजन के लिये जितने सीजनल अमीन व अनुसेवक हैं उससे कहीं ज्यादा पद रिक्त है| राजस्व विभाग के अधिकारियों से समय समय पर वार्ता हुयी लेकिन आस्वाशन के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी| परिणाम स्वरूप अनेको सीजनल अमीनो व अनुसेवकों ने विनियमितिकरण न होने के कारण सदमे में उन्हें अपनी जान दे दी | पूरे प्रदेश के सीजनल अमीन मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं|