देश

national

वूमेन एंटरप्रेन्यूर अवार्ड शो सीजन- 1, 2022 का आयोजन

Monday, September 26, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। सबसे बड़ा और भव्य अवार्ड शो जिसमें एक ही मंच पर किया गया 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया जो अपने घरों में रहकर काम करती है और अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। उन महिलाओं को न सिर्फ सम्मानित किया गया, बल्कि उनको एक पहचान दिलाई, कार्यक्रम का आयोजन राखी गुप्ता व लेखा गुप्ता  दोनो बहने है  तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर में, एम एम मालवीय व,अचिन अरोड़ा ने भागदौड़ संभाली, महिलाओं को स्टार लेडी की ट्राफी, सर्टिफिकेट, गिफ्ट हैंपर, साशे, कूपन देकर सम्मानित किया गया,   इस भव्य अवॉर्ड शो में चार चांद लगाने और महिलाओं को सम्मानित करने के लिए मौजूद रहे  सांसद सत्यदेव पचौरी,विधायक सुरेंद्र मैथानी  व मुख्य अतिथि के रूप से विजय पांडे  समाजसेवी व, वेब वुड फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के गोविंद भारती जिन्होंने महिलाओं को सम्मानित किया, और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी दी अतिथियों का स्वागत एक शॉल, गिफ्ट, बुके, माला, मोमेंटो, और चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया!इस शो में सम्मिलित स्पॉन्सर्स की सूची भी अत्यधिक रही। 

राखी गुप्ता ने कहा  कि वह आगे चलकर इन्ही महिलाओं के व्यापार को एमएसएमई पर रजिस्ट्रेशन भी करवाएंगी और साथ ही साथ अपनी कंपनी शादी ब्याह इवेंट प्लानर कंपनी के साथ मिलकर इन महिलाओं को काम भी दिलवाएंग, इस इवेंट माध्यम से, वेब वुड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के, प्रोडक्शन निर्माता गोविंद भारती ने कहा की महिलाओं प्रेरणाओ के लिए जो भी हम से मदद हो सकेगी वह हम करेंगे, तथा उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों का प्रमोशन भी किया, जैसे मंगलम भोजपुरी फिल्म, पानी की एक बूंद, कनपुरिया कमीने हिन्दी  पिक्चर फिल्म और कुछ शर्ट फिल्में भी बताएं डार्क दि ट्रिप लव लोचा ऑन लोकेशन,ओर जिन महिलाओ को सम्मानित किया गया ई रिक्शा चालक राधा, मिट्टी के कुल्हड़ बनाने वाली पूजल,  हेयर स्टाइलिस्ट अलका वर्मा, एचआर पीपल स्ट्रांग अक्षिता गौर, संकल्प सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता गुप्ता, रेणु भारद्वाज, आंचल गुप्ता, पूनम बाजपेई, सुरभि गुप्ता,  अंकिता यादव, कविता सिंह, मोती कनौजिया, शिवानी यादव, रेणु  यादव, तापसी चक्रवर्ती, रितु शर्मा, आज लोगों को सम्मानित किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'