देश

national

राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर धर्मा देवी इण्टर कॉलेज के 5 छात्र/छात्राएँ करेंगे प्रतिभाग

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। मेरठ में चल रही 25 सितम्बर से 27 सितम्बर 2022 तक  राज्य स्तरीय राइफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन के 5 छात्र/छात्राओं ने विभिन्न स्थान अर्जित कर जनपद का नाम रोशन किया और राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिभाग। यश जायसवाल प्रथम स्थान (बालक वर्ग सब जूनियर)धर्मा देवी इण्टर कॉलेज, ज्योती मौर्या प्रथम स्थान (बालिका वर्ग सीनियर ) धर्मा देवी इण्टर कॉलेज, शेफा फातमा द्वितीय स्थान (बालिका वर्ग सब जूनियर ) धर्मा देवी इण्टर कॉलेज, खुशबू देवी द्वितीय स्थान (बालिका वर्ग जूनियर ) धर्मा देवी इण्टर कॉलेज, रेशमा देवी तृतीय स्थान (बालिका वर्ग जूनियर ) धर्मा देवी इण्टर कॉलेज। समाचार सुनकर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी े विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0रामकिरण त्रिपाठी ने विजेता छात्र/छात्राओं को साधुवाद देते हुए उनके भावी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में अपने राज्य का नाम रोशन करने की शुभकामना दी इसके आलावा विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा बधाई संदेशो का ताँता लगा रहा क्षेत्रीय अभिभावकों ने भी अपनी शुभकामनाएँ दी छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर इस प्रतियोगिता के मार्गदर्शक अध्यापक श्री रामशंकर सिंह ने छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए भावी प्रतियोगिता के लिये मंगलकामना किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'