देश

national

लिपिक (तृतीय श्रेणी कर्मचारी) के 2 पदों पर आवेदन आमन्त्रित

Thursday, September 1, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्बी। जनपद में स्थापित एडीआर सेन्टर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी मंे संविदा के आधार पर कनिष्ठ लिपिक (तृतीय श्रेणी कर्मचारी) के 2 पदों पर आवेदन आमन्त्रित किये गये हैं तथा मासिक मानदेय 10730 दी जायेंगी। इच्छुक आवेदक इटर या समकक्ष एवं हिन्दी टंकण का ज्ञान (25 शब्द प्रति मिनट), अॅग्रेजी टंकण (30 शब्द प्रति मिनट), आवेदक को आवेदन करने की तिथि को डोएक सोसायटी द्वारा सीसीसी का प्रमाण पत्र प्राप्त हो व कम्प्यूटर संचालित करने का ज्ञान होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 1 अगस्त .2022 को 21 वर्ष से कम न हों एवं 35 वर्ष से अधिक न हों। कनिष्ठ लिपिक (तृतीय श्रेणी कर्मचारी) संविदा पदों हेतु सृजित किये गये पदों का कार्यकाल 28 फरवरी 2023 तक होंगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन समस्त औपचारिक्ताओं को पूर्ण करते हुए जनपद न्यायालय, कौशम्बी में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के कार्यालय में 25 सितम्बर 2022 सायं 4 बजे तक जमा करें। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायंेगा। आवेदन पत्र जनपद न्यायालय, कौशाम्बी की वेबसाइट-डब्लूडब्लूडब्लू डाट इ्रकोर्ट डाट गर्व डाट इन कौशाम्बी से डाउनलोड किया जा सकता हैं।  

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'