देश

national

चर्चा का विषय बनी आधी रात को पुलिस चौकी में दिखने वाली युवती

Thursday, September 1, 2022

/ by Today Warta

 


कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्थित पुलिस  चौकी में आए दिन आधी रात को एक युवती दिखाई पड़ती है,यह युवती मूरतगंज क्षेत्र की ही रहने वाली बताई जाती है। आखिर आए दिन आधी रात को युवती को पुलिस कर्मियों से कौन सी जरूरत पड़ जाती है,कि कस्बे के लोगो के गहरी नींद में सो जाने के बाद सुनसान होने के बाद यह युवती आधी रात को पुलिस कर्मियों के पास पुलिस चैकी पहुंच जाती है। बीते कई महीने से आए दिन आधी रात को पुलिस चैकी में युवती के पहुंचने की चर्चा आम लोगों के जुबान से खुलेआम होने लगी है। चर्चाओं पर जाए तो पुलिस चैकी का एक सिपाही युवती को आधी रात को अपने पास बुलाता है और आधी रात को युवती घंटों पुलिस चैकी में सिपाही के पास अकेले में मौजूद रहती है,इस युवती का पुलिस चैकी में दबदबा कायम है,पुलिस चैकी से किसी अपराधी को छोड़ने की सिफारिश यदि युवती ने कर दिया तो वह अपराधी चैकी से छूट जाता है और युवती ने किसी के खिलाफ सिफारिश कर दी तो उस पर पुलिस कार्रवाई कर देती है, आखिर यह पावरफुल युवती कौन है और आधी रात को पुलिस चैकी में क्या करती है यह जांच का विषय है,युवती से संबंध रखने वाले सिपाही के भी कारनामो की जांच कराकर उसे दंडित किए जाने की जरूरत है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'