आलोक मिश्र कौशांबी : सरायअकिल के अमवा गांव के समीप किशोरी पर हमला कर उसकी हत्या का प्रयास करने के आरोपित को उसके गांव के बाहर से पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेजा गया है। तिल्हापुर गांव निवासी युवक ने गुरुवार की रात प्रेमिका की हत्या का प्रयास किया था। युवती का इलाज एसआरएन में चल रहा है। सरायअकिल थाना के तिल्हपुर गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र भिक्खन का क्षेत्र के ही कनैली चौकी क्षेत्र की एक युवती से प्रेम प्रसंग चलत रहा था। गुरुवार की शाम युवती प्रेमी के साथ शादी करके नई दुनिया बसाने के लिए घर से निकल पड़ी। देर रात तक वह युवती को मोटरसाइकिल पर बैठाकर यहां वहां घुमाता रहा । उसके बाद वह उसे सरायअकिल के अमवा गांव के बाहर स्थित एक धान के खेत में ले गया। जिसके बाद युवती को रास्ते से हटाने के नियत से पास रखे चाकू निकाल कर युवती पर वार करने लगा। बचाव करते हुए युवती ने भी युवक को चोट पहुंचाई। जिसके बाद आरोपित वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया। युवती वहीं अचेत हो गई। सुबह उस तरफ गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की छान बीन में युवक की करतूत सामने आई तो पुलिस ने युवक को तिल्हपुर गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस ने उसका चालान न्यायालय के समक्ष पेश कराया जहां से उसे जेल भेजा गया है।